- आलम न मुझसे पुछिए मेरे खयाल का,
- आइना बन गया हूँ किसी के जमाल का............$$$$$
- ***************************
- आशिकी से मिलेगा ऐ जाहिद,
- बंदगी से खुदा नहीं मिलता............$$$$$
- ***************************
- आशिकों में और उसका नाम रौशन हो गया,
- शम्अ ने सोचा था मिट जायेगा परवाने का नाम............$$$$$
- ***************************
- आह को चाहिए इक उम्र असर होने तक,
- कौन जीता है तेरी जुल्फ के सर होने तक............$$$$$
- आशिकी सब्र - तलब और तमन्ना बेताब,
- दिल का क्या रंग करूँ, खूने-जिगर होने तक............$$$$$
- हमने माना कि तगाफुल न करोगे लेकिन
- खाक हो जायेंगे हम तुमको खबर होने तक
- गमे-हस्ती का 'असद' किससे जुज-मर्ग इलाज,
- शम्अ हर रंग में जलती है, सहर होने तक............$$$$$
- ***************************
- इक फूल है अंदेशा नहीं जिसको खिजाँ का,
- वह जख्म जिसे आप ने दामन से हवा दी............$$$$$
- ***************************
- इक बार दिखाकर चले जाओ झलक अपनी,
- हम जल्वा-ए-पैहम के तलबगार कहाँ है............$$$$$
- ***************************
- इतनी भी अच्छी नहीं बेकरारी,
- अब आप से उन्स कम करेंगे............$$$$$
- ***************************
- इन बेनियाजियों पै दिल है रहीने- शौक,
- क्या जाने इसको क्या हो, जो परवा करे कोई............$$$$$
- ***************************
- इन्तिहा-ए-करम वह है कि जहाँ,
- बेगुनाही गुनाह बन जाये............$$$$$
- ***************************
- इब्तिदा में हर मुसीबत पर लरज जाता था दिल,
- अब कोई गम इम्तिहाने-इश्क के काबिल नहीं............$$$$$
- मुझको वो लज्जत मिली एहसास मुश्किल हो गया,
- रहते-रहते दिल में, तेरा दर्द भी दिल हो गया............$$$$$
- इब्तिदा वो थी कि था जीना मुहब्बत में मुहाल,
- इन्तिहा ये है कि अब मरना भी मुश्किल हो गया............$$$$$
- ***************************
- इब्तिदा-ए-इश्क है रोता है क्या,
- आगे-आगे देखिए होता है क्या............$$$$$
- ***************************
- इलाही उनके हिस्से का भी गम मुझको अता कर दे,
- कि उन मासूम आंखों में नमी देखी नहीं जाती............$$$$$
- ***************************
- इशरते-कतरा है दरिया में फना हो जाना,
- दर्द का हद से गुजरना है दवा हो जाना............$$$$$
- ***************************
- इश्क का जौके-नजारा मुफ्त को बदनाम है,
- हुस्न खुद बेताब है जलवा दिखाने के लिए............$$$$$
- ***************************
- इश्क की बर्बादियों को रायगां समझा था मैं,
- बस्तियाँ निकली, जिन्हे वीरानियाँ समझा था मैं............$$$$$
- ***************************
- इश्क क्या चीज है यह पूछिये परवाने से,
- जिन्दगी जिसको मयस्सर हुई मर जाने के बाद............$$$$$
- ***************************
- इश्क दीवानगी सही लेकिन,
- अक्ल पर मेरा एतिकाद नहीं............$$$$$
- ***************************
- इश्क मुझको नहीं वहशत ही सही,
- मेरी वहशत तेरी शोहरत ही सही,
- कत्अ कीजे न तअल्लुक हमसे,
- कुछ नहीं है तो अदावत ही सही............$$$$$
- हम भी दुश्मन तो नहीं हैं अपने
- गैर से तुमको मुहब्बत ही सही,
- अपनी हस्ती ही से हो जो कुछ हो
- , आगही गर नहीं,गफलत ही सही,
- हम भी तस्लीम की खू डालेंगे,
- बेनियाजी तेरी आदत ही सही।............$$$$$
- ***************************
- इश्क में ख्वाब का ख्याल किसे,
- न लगी आंख जब से आंख लगी............$$$$$
- ***************************
- इशरते-कतरा है दरिया में फना हो जाना,
- दर्द का हद से गुजरना है दवा हो जाना............$$$$$
- ***************************
- इश्क का जौके-नजारा मुफ्त को बदनाम है,
- हुस्न खुद बेताब है जलवा दिखाने के लिए............$$$$$
- ***************************
- इश्क की बर्बादियों को रायगां समझा था मैं,
- बस्तियाँ निकली, जिन्हे वीरानियाँ समझा था मैं............$$$$$
- ***************************
- इश्क के रूतबे के आगे आसमाँ भी पस्त है,
- सर झुकाया है फरिस्तों ने बशर के सामने............$$$$$
- ***************************
- इश्क खुद खानुमा-खराब सही,
- मगर जिन्दगी की पनाह है प्यारे............$$$$$
- ***************************
- इश्क ने 'गालिब' निकम्मा कर दिया,
- वरना हम भी आदमी थे काम के............$$$$$
- ***************************
- आधी से जियादा शबे-गम काट चुके हैं,
- अब भी आ जाओ तो यह रात बड़ी है............$$$$$
- ***************************
- आने दो इल्तिफात में कुछ और भी कमी,
- मानूस हो रहे हैं तुम्हारी जफा से हम............$$$$$
- ***************************
- आने में सदा देर लगाते ही रहे तुम,
- जाते रहे हम जान से आते ही रहे तुम............$$$$$
- ***************************
- आप पछताएं नहीं जौर से तौबा न करें,
- आप के सर की कसम 'दाग' का हाल अच्छा है............$$$$$
- ***************************
- आप हो, मय हो, खल्वत हो,
- दिन ये किसको नसीब होते हैं............$$$$$
- ***************************
- आप की खातिर से हम करते है जब्ते-इज्तिराब,
- देखकर बेताब मुझको और घबराते हैं आप............$$$$$
- ***************************
- आप के पास जमाना नहीं रहने देगा,
- आप से दूर मुहब्बत नहीं रहने देंगी............$$$$$
- ***************************
- आप जिस वक्त दिल में होते हैं,
- दिल की दुनिया जमील होती है............$$$$$
- ***************************
- आम है यूँ तो मेरी बर्बादियों का वाकेआ,
- वह तो कह दें कि कोई मर मिटा मेरे लिये............$$$$$
- ***************************
- आया ही था खयाल कि आंखें छलक पड़ीं,
- आंसू किसी की याद के कितने करीब हैं............$$$$$
- ***************************
- आये तो यूँ कि जैसे हमेशा थे मेहरबाँ,
- भूले तो यूँ कि जैसे कभी आश्ना न थे............$$$$$
- ***************************
- आये हो कल और आज ही कहते हो कि जाऊं,
- माना कि हमेशा नहीं अच्छा, कोई दिन और............$$$$$
- जाते हुए कहते हो कयामत को मिलेंगे,
- क्या खूब कयामत का है गोया कोई दिन और............$$$$$
- ***************************
hindi shayari,Love Shayari images,Sad Shayari wallpapers,Romantic Shayari,English Love Shayari & Hindi Love Shayari,happy new year 2017 images sms,Romantic Love Sms & Love Sms,Latest Jokes & Funny Jokes,Birthday Shayari For Lover,friendship shayari,Love Shayari In Two Lines,Latest Collection,Trending Shayari,Famous whatsapp status
Mohabbat Shayari 2 lines
Subscribe to:
Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment