करते हैं दुआ कामयाबी के शिखर पे आपका नाम हो;
जहाँ जहाँ पड़े कदम आपके, दुनिया का सालाम हो;
सामना मुश्किलों का हिम्मत से करना;
करते हैं दुआ एक दिन वक़्त आपका ग़ुलाम हो............####
*******************************
टूटा हो दिल तो दुःख होता है;
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है;
दर्द का एहसास तो तब होता है जब;
किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है............####
*******************************
दिल में अरमान बहुत हैं;
ज़िन्दगी में ग़म बहुत हैं;
कब की मार डालती यह दुनिया हमें;
कम्बख्त दोस्तों की दुआओं में दम बहुत हैं............####
मन में सबको पाने का अरमान नहीं होता;
मन में सबको पाने का अरमान नहीं होता;
हर कोई दिल का मेहमान नहीं होता;
पर जो एक बार बन जाते हैं अपने;
फिर उन्हें कभी भुलाना इतना आसान नहीं होता............####
*******************************
क़ाश मेरी ज़िंदगी का अंत कुछ इस तरह हो;
कि मेरी क़बर पे बना उनका घर हो;
वो जब जब सोये ज़मीन पर;
मेरे सीने से लगा उनका सर हो............####
*******************************
करते हैं दुआ कामयाबी के शिखर पे आपका नाम हो;
जहाँ जहाँ पड़े कदम आपके, दुनिया का सालाम हो;
सामना मुश्किलों का हिम्मत से करना;
करते हैं दुआ एक दिन वक़्त आपका ग़ुलाम हो............####
तेरे हाथ की काश मैं वो लकीर बन जाऊं;
तेरे हाथ की काश मैं वो लकीर बन जाऊं;
काश मैं तेरा मुक़द्दर तेरी तक़दीर बन जाऊं;
मैं तुम्हें इतना चाहूँ कि तुम भूल जाओ हर रिश्ता;
सिर्फ मैं ही तुम्हारे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं;
तुम आँखें बंद करो तो आऊं मैं ही नज़र;
इस तरह मैं तुम्हारे हर ख्वाब की ताबीर बन जाऊं............####
*******************************
आपके दिल पर एक दिन राज करेंगे;
कभी इस बात पर हम नाज़ करेंगे;
आपके लिए उस ख़ुदा से सारी ख़ुशियाँ मांग कर;
आपको एक आँसू के लिए भी मोहताज करेंगे............####
*******************************
हर कामयाबी पर आपका नाम होगा;
आपके हर कदम पर दुनियाँ का सलाम होगा;
मुश्किलों का सामना हिम्मत से करना;
दुआ है एक दिन वक़्त भी आपका गुलाम होगा............####
*******************************
कुछ लम्हें और उसका साथ चाहता था;
आँखों में थमी वो बरसात चाहता था;
जानता हूँ बहुत चाहती थी वो, मगर;
उसकी जुबां से एक बार इज़हार चाहता था............####
*******************************
गम की आहट ना आए तेरे दर पर;
प्यार के समंदर का तुम भी एक किनारा हो;
भूल से भी जो टपके तेरी आँखों से मोती;
थामे वही, जो तुम्हें सबसे प्यारा हो............####
*******************************
उनकी आँखों में काश कोई इशारा तो होता;
कुछ मेरे जीने का सहारा तो होता;
तोड़ देते हम हर रस्म जमाने की;
एक बार ही सही उसने पुकारा तो होता............####
*******************************
चाँद तारों का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आप की चाहत को तरसे;
आप की ज़िंदगी में आएं इतनी खुशियाँ,
कि आप एक ग़म पाने को तरसें............####
*******************************
गिला रहे हमसे, शिकवा रहे हमसे;
आरज़ू या बस यूँ ही एक सिलसिला रहे हमसे;
फासले हों दरमियान, या खता हो कोई;
दुआ है बस यही कि नज़दीकियां रहें हमसे............####
*******************************
बेताब तमन्नाओं की कसक रहने दो;
मंज़िल को पाने की ललक रहने दो;
आप भले रहो नज़रों से दूर;
पर मेरी बंद आँखों में आपकी एक झलक रहने दो............####
**************************
नन्हें से दिल में अरमां कोई रखना;
दुनियाँ की भीड़ में पहचान कोई रखना;
अच्छे नहीं लगते जब रहते हो उदास;
इन होंठों पर सदा मुस्कान वही रखना............####
*******************************
ऐ रब अपने पास मेरी दुआ अमानत रखना;
रहती दुनियां तक उसको सलामत रखना;
मेरी आँखों के सारे दीप बुझा देना;
पर उसकी आँखों के सारे ख्वाब सलामत रखना............####
*******************************
हर पल ने कहा एक पल से;
पल भर के लिए तुम मेरे साथ रहो;
पल भर का साथ कुछ ऐसा हो;
कि हर पल तुम ही तुम याद रहो............####
*******************************
हमें अपने दिल में बसाए रखना;
हमारी यादों के चिराग जलाए रखना;
बहुत लंबा है सफ़र ज़िंदगी का मेरे दोस्त;
एक हिस्सा हमें भी बनाए रखना............####
*******************************
चाह कर भी कभी ना तुमको भुला पाएंगे हम;
करते हैं वादा यह निभा पाएंगे हम;
खुद को फ़ना कर देंगे इस जहान से हम;
पर नाम तेरा ना दिल से मिटा पाएंगे हम............####
*******************************
मेरे ईश्वर हज़ारों ऐब हैं मुझमें, नहीं कोई हुनर बेशक़,
मेरी खामी को तू खूबी में तब्दील कर देना;
मेरी हस्ती है एक खारे समंदर सी मेरे दाता,
तू अपनी रहमतों से इसको मीठी झील कर देना............####
*******************************
मुस्कान आपके होंठों से कहीं जाए ना;
आंसू आपकी पलकों पे कभी आए ना;
पूरा हो आपका हर ख्वाब;
और जो पूरा ना हो वो ख्वाब कभी आए ना............####
*******************************
हम इस कदर तुम पर मर मिटेंगे;
तुम यहाँ देखोगे हम ही तुम्हें दिखेंगे;
रखना हर पल इस दिल में हमारी याद;
हमारे बाद हमारे प्यार की दास्तान दुनियां वाले लिखेंगे............####
*******************************
मैंने कब चाहा कि वो ज़िंदगी मेरे नाम कर दे;
बस मुझे चाहे, इतना सा काम कर दे;
हर रोज़ सोचा करे, कुछ लम्हे बस;
कब कहा कि मेरी याद में सुबह से शाम कर दे............####
*******************************
रूठी जो ज़िंदगी तो मना लेंगे हम;
मिले जो ग़म वो सह लेंगे हम;
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे;
तो निकलते हुए आंसूओं में भी मुस्कुरा लेंगे हम............####
*******************************
आपकी जुदाई भी हमें प्यार करती है;
आपकी याद बहुत बेकरार करती है;
जाते जाते कहीं भी मुलाकात हो जाये आप से;
तलाश आपको ये नज़र बार बार करती है............####
*******************************
काश यह सपना भी पूरा हो जाए;
हम भी किसी के सपनों में खो जाएं;
हो हमारा भी जिक्र उनके लबों पर;
हम भी उनके दिल में बस जाएं............####
*******************************
भगवान आपके सारे ग़म रेत पर लिख दे;
तांकि वो हवा से ही मिल जाए;
और खुशियां पत्थर पर लिख दे;
तांकि हवा तो क्या, उसे बारिश भी ना मिटा सके............####
*******************************
शायद फिर से वो तकदीर मिल जाए;
जीवन का हसीन पल वो मिल जाए;
चलो बनाएं बारिश में कागज़ की कश्ती;
शायद फिर से हमारा बचपन मिल जाए............####
*******************************
कभी ज़िंदगी में ऐसी शाम तो आए;
बेचैन सी इन सांसो को आराम तो आए;
ना रह जाएगी कोई रज़ा फिर उस खुदा से दोस्तो;
इकरार का उनका कोई पैगाम तो आए............####
*******************************
कुछ अरमान उन बारिश की बूंदों की तरह होते है;
जिनको छुने की ख्वाहिश में, हथेलिया तो गीली हो जाती है;
पर हाथ हमेशा खाली रह जाते हैं............####
ऐ खुदा एक पल के लिए उसे मेरा बना दे;
ऐ खुदा एक पल के लिए उसे मेरा बना दे;
कितना चाहते हैं उसे कोई ये बता दे;
हर पल देखूं सिर्फ़ सपने उसी के;
ना जागूं कभी, खुदा ऐसी नींद सुला दे............####
*******************************
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले;
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे ना कहे;
सजी रहेगी दुनियां तेरी खुशियों से हमेशा;
चाहे हम इस दुनियां में रहें ना रहें............####
*******************************
छुप-छुप कर तन्हा रो लूंगा;
अब दिल का दर्द किसी से ना बोलूंगा;
नींद तो आती नहीं रातों को मुझे;
जब रुकेगी धड़कन तो जी भर के सो लूंगा............####
*******************************
आँखें खोलूं तो चेहरा उसका हो;
आँखें बंद करूँ तो सपना उसका हो;
मर जाऊं तो ग़म नहीं;
अगर कफ़न के बदले दुपट्टा उसका हो............####
*******************************
काश मुझे भी कोई प्यार करे;
काश मुझे पर भी कोई ऐतबार करे;
निकलता हूँ यूँही चाहत की तलाश मे;
काश प्यार की राहों मे मेरा भी कोई इंतज़ार करे............####
*******************************
निकलते हैं तेरे आशियाँ के आगे से;
सोचते हैं की तेरा दीदार हो जायेगा;
खिड़की से तेरी सूरत न सही तेरा साया तो नजर आएगा............####
*******************************
नहीं चाहिए मुझे ऐसा कोई तोहफा जो मेरी उम्र बढ़ा दे;
दे दे मुझे कोई ऐसी दुआ जो मुझे चैन की नींद सुला दे............####
*******************************
नहीं चाहिए मुझे ऐसा कोई तोहफा जो मेरी उम्र बढ़ा दे;
दे दे मुझे कोई ऐसी दुआ जो मुझे चैन की नींद सुला दे............####
*******************************
तू ना समझे तो समझाऊ किसे,
अपनी चाहत का एहसास दिलाऊ किसे,
तू तो अपनी दुनिया मैं खुश है.............####
लेकिन मेरा क्या हाल है तेरे बिना बताऊँ किसे.............####
*******************************
दगा दे जाए उसे यार नहीं कहते,
ख़ुशी ना दे उसे बहार नहीं कहते,
सिर्फ एक बार धडकता है दिल किसी के लिए,
जो दुबारा हो जाये उसे प्यार नहीं कहते.............####
*******************************
तेरी महोब्बत के प्यासे थे
इसलिए हाथ फैला दिए ऐ सनम
वरना हम तो खुद की जिन्दगी के लिए दुआ भी नहीं करते.............####
*******************************
हम भूल जाये ऐसी दिल की हसरत कहाँ,
वो याद करे हमे इतनी उसे फुर्सत कहाँ,
जिनके चारो तरफ हो अपनों का साथ,
उन्हें हमारी जरुरत कहाँ.............####
*******************************
वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है,
जिन्दगी में सिर्फ एक बार होता है ,
निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाये,
ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है.............####
*******************************
रास्ता ऐसा भी दुशवार न था,
बस उसको हमारी चाहत पे ऐतबार न था.............####
वो चल न सकी हमारे साथ वरना ,
हमे तो जान देने से भी इनकार न था.............####
*******************************
मत इंतज़ार कराओ हमे इतना,
कि वक़्त के फैसले पर अफ़सोस हो जाये,
क्या पता कल तुम लौटकर आओ,
और हम खामोश हो जाएँ.............####
*******************************
दूरियों से फर्क पड़ता नहीं,
बात तो दिलों कि नज़दीकियों से होती है,
दोस्ती तो कुछ आप जैसो से है,
वरना मुलाकात तो जाने कितनों से होती है.
*******************************
दिल से खेलना हमे आता नहीं,
इसलिये इश्क की बाजी हम हार गए,
शायद मेरी जिन्दगी से बहुत प्यार था उन्हें,
इसलिये मुझे जिंदा ही मार गए.............####
*******************************
लोग मोहब्बत को खुदा का नाम देते है,
कोई करता है तो इल्जाम देते है।
कहते है पत्थर दिल रोया नही करते,
और पत्थर के रोने को झरने का नाम देते है............####
*******************************
मजबूर मोहब्बत जता न सके;
ज़ख्म खाते रहे किसी को बता न सके;
चाहतों की हद तक चाहा उसे;
सिर्फ अपना दिल निकाल कर उसे दिखा न सके............####
*******************************
बहुत नायब होते हैं जिन्हें हम अपना कहते हैं;
चलो तुमको इज़ाजत है कि तुम अनमोल हो जाओ............####
बहुत अरसे बाद उसका फोन आया
बहुत अरसे बाद उसका फोन आया तो मैंने कहा, "कोई झूठ ही बोल दो............####
वो लम्बी सांस लेकर बोले, "तुम्हारी याद बहुत आती है"............####
*******************************
हम ये नहीं चाहते कि कोई आपके लिए 'दुआ' ना मांगे;
हम तो बस इतना चाहते है कि कोई 'दुआ' में आपको ना मांगे............####
*******************************
आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा;
कश्ती के मुसाफिर ने समंदर नहीं देखा;
पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला;
मैं मोम हूँ उसने मुझे छू कर नहीं देखा............####
*******************************
मिलना इतिफाक था, बिछड़ना नसीब था;
वो उतना ही दूर चला गया, जितना वो करीब था;
हम उसको देखने के लिए तरसते रहे;
जिस शख्स की हथेली पर हमारा नसीब था............####
*******************************
होंठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का;
शायद नजरों से वह बात हो जाये;
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का;
कि शायद सपनों में ही मुलाक़ात हो जाये............####
*******************************
दुआ मांगी थी आशियाने की;
चल पड़ी आंधियाँ जमाने की;
मेरा गम कोई नही समझ पाया;
क्योंकि मेरी आदत थी मुस्कुराने की............####
*******************************
आज की रात मेरा दर्द मोहब्बत सुन ले;
कप-कपाते हुए होंठों की शिकायत सुन ले;
आज इज़हारे ख़यालात का मौका दे दे;
हम तेरे शहर में आये हैं, मुसाफिर की तरह............####
*******************************
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है;
उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है;
वो क्यों नहीं समझते हमारी खामोशी को;
क्यों प्यार का इज़हार करना जरूरी है............####
*******************************
आज जरुरत है जिसकी वो पास नहीं है;
अब उनके दिल में वो एहसास नहीं है;
तड़पते हैं दो पल बाते करने को;
शायद अब वक़्त हमारे लिए उनके पास नहीं है............####
*******************************
टूटा हो दिल तो दुःख होता है;
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है;
दर्द का एहसास तो तब होता है जब;
किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है............####
*******************************
दिल में अरमान बहुत हैं;
ज़िन्दगी में ग़म बहुत हैं;
कब की मार डालती यह दुनिया हमें;
कम्बख्त दोस्तों की दुआओं में दम बहुत हैं............####
*******************************
मन में सबको पाने का अरमान नहीं होता;
हर कोई दिल का मेहमान नहीं होता;
पर जो एक बार बन जाते हैं अपने;
फिर उन्हें कभी भुलाना इतना आसान नहीं होता............####
क़ाश मेरी ज़िंदगी का अंत कुछ इस तरह हो;
क़ाश मेरी ज़िंदगी का अंत कुछ इस तरह हो;
कि मेरी क़बर पे बना उनका घर हो;
वो जब जब सोये ज़मीन पर;
मेरे सीने से लगा उनका सर हो............####
*******************************
Love shayari sms,Shayari Sms,shayari sms in hindi,shayari sms in english,funny shayari sms,shayari in hindi,shayari sms in urdu,sad shayari sms,romantic sms shayari.
No comments:
Post a Comment