- मेरी ज़िन्दगी की तू आस है , तेरे साथ ये अहसास है ,
- कहीं भी जा तू कहीं भी रह , तेरी साँस में मेरी साँस है..............####
- **********************************
- कह दो लहरों से , छू के ना यूँ , लौट जाया करें ,
- कभी कुछ पल , मेरे पहलू में भी , मुस्काया करें ..............####
- **********************************
- यहाँ समंदर है रेत है और है फलक ,
- क्यूँ रहा लहरों से दूर मैं अब तलक..............####
- **********************************
- तेरे ख़्वाबों की महक , साँस मेरे , महकाती है ,
- मेरी धड़कन भी , तेरा नाम बस , सुनाती है..............####
- **********************************
- ग़मों ने मुझको मारा है , अभी थोड़ा तो जीने दो ,
- बड़ी मुद्दत से प्यासा हूँ , ज़रा दो घूँट पीने दो !
- **********************************
- रगों का ख़ून बहाकर भी , ग़र इक़रार होता है ,
- उसको तब भी ना कोई , मेरा ऐतबार होता है..............####
- **********************************
- तेरे तसव्वुर में रहने की मुझे आदत है ,
- क्यूँ होश में आने की कोई बात करूँ..............####
- **********************************
- जब से कारोबार यहाँ , मज़हब का चला है ,
- तब से ना रूका , लाशों का सिलसिला है..............####
- **********************************
- मेरी क़श्ती का , मुझे कोई , किनारा ना मिला ,
- है फ़लक ढूंढा , मगर मेरा वो , तारा ना मिला..............####
- **********************************
- तेरी यादों के , साये में जाये , ये मेरी ज़िन्दगी ,
- तुझ पे यूँ , दिल लुटाये , ये मेरी ज़िन्दगी ..............####
- **********************************
- फ़ुरसत ना उनको जफ़ा से , ना हमको वफ़ा मिली ,
- जब भी मिली ये ज़िन्दगी , थोड़ी सी ख़फ़ा मिली..............####
- **********************************
- जफ़ा में तेरी , मेरे प्यार का , क़सूर न था ,
- प्यार का तेरा , निभाना मगर , ज़रूर न था..............####
- **********************************
- इश्क़ का ये सिलसिला , अक्सर ग़रीब है ,
- है दूर जो होता वही , लगता क़रीब है..............####
- **********************************
- तेरी आँखों से निकले आँसू भी पैग़ाम देते हैं ,
- मेरी तनहाई का दामन चुपके से थाम लेते हैं..............####
- ********************************
- ख़ामोशी की आवाज़ सुनने की हमें आदत है ,
- तनहाई के फूल चुनने की हमें आदत है..............####
- **********************************
- किसको भूलूँ और किसे याद करूँ ,
- इस दिल से कैसे मैं फ़रियाद करूँ ,
- रहूँ तनहा तो ढूँढता हूँ अपनों को ,
- और भीड़ में तनहाई आबाद करूँ..............####
- **********************************
- मर के भी जीता हूँ मैं हर पल यहाँ ,
- पल पल जी के मर चुके हैं वो जहाँ..............####
- **********************************
- मिले दिलों का रंग तो , बन जाये जी जान ,
- रंग मन के ना मिले , तो हर रिश्ता बेजान..............####
- **********************************
- ना ज़िन्दगी में कुछ भी , बेहिसाब होता है ,
- हर ग़लती की सज़ा का , हिसाब होता है..............####
- **********************************
- तस्वीर तेरे चेहरे की , पल पल उभरती है ,
- इक लहर तेरी याद की , हर पल सँवरती है..............####
- **********************************
- जब दुनिया से जाने की मेरी बात हुई ,
- तब चीजों के बंटने की शुरूआत हुई..............####
- **********************************
- समंदर हूँ लहरों में , दूर तलक जाता हूँ ,
- दूर आसमां से , साहिल को मिलाता हूँ ..............####
- फ़लक भी है इक किनारा , उम्मीद बढ़ाता हूँ ,
- नामूमकिन कुछ नहीं है , इसां को बताता हँू..............####
- देखें जो मुझको आशिक़ , आँखो में प्यार लेके ,
- मैं इश्क़ की नज़र में , वादे को जगाता हूँ..............####
- पा लोगे जो भी चाहो , ग़र सोच हो सबर हो ,
- छाती में सीप की मैं , मोती को खिलाता हूँ !
- धरती को जोड़ता मैं , लोगों को मिलाता हूँ ,
- साये में चाँदनी के , सूरज को दिखाता हूँ !
- **********************************
- समंदर हूँ लहरों में , दूर तलक जाता हूँ ,
- दूर आसमां से , साहिल को मिलाता हूँ ..............####
- **********************************
- वक़्त की ये कैसी बिसात है ,
- कहीं दिन तो कहीं रात है ..............####
- **********************************
- मैं हूँ आग़ का दरिया , वो बरसाता पानी है ,
- इस बादल से मेरी , बहुत पहचान पुरानी है ..............####
- **********************************
- दुनिया की उलझी बातों को , मन में सुलझाता हूँ मैं ,
- ज़ुल्फ़ों के साये में तेरे , ख़्वाबों में खो जाता हूँ मैं..............####
- **********************************
- आज उनकी याद में , क्यूँ मैं इतना रोता हूँ ,
- खोये बरस बहुत पहले , आज क्यूँ मैं खोता हूँ..............####
- **********************************
- क़हर का अंजाम हमेशा , क़हर ही होता है ,
- तो क्यूँ ज़हर ये इसां , क़ुदरत में बोता है ?
- और जब टूटती हैं हदें , क़ुदरत के सब्र की ,
- फिर क्यूँ क़हर से घबरा , इंसा यूँ रोता है ..............####
- **********************************
- ज़िन्दगी की बात थी तो ज़िन्दगी में खो गये ,
- मैं भी उनका हो गया और वो भी मेरे हो गये ..............####
- **********************************
- ज़िन्दगी में ना मेरी कोई शरीक़ था ,
- पर मौत का मातम सबने मनाया मेरा..............####
- **********************************
- लगे अपना सा आसमां और ये ज़मीं ,
- जब तू है मेरे साथ ओ मेरे हसीं ..............####
- **********************************
- दूर तक अक्स मुझे अपना दिखाई देता है ,
- सबकी आँखों का मुझे सपना दिखाई देता है..............####
- **********************************
- ज़िन्दगी में ना कोई अब मुक़ाम चाहता हूँ ,
- देखा बहुत कुछ मैने अब विराम चाहता हूँ ..............####
- **********************************
- चाँद भी तारे भी हैं , और चाँदनी मदहोश है ,
- हर रात इक जश्न यूँ , मनाये मेरी ज़िन्दगी..............####
- **********************************
- है चमकती धूप और , रोज़ है दिलकश समां ,
- दुआओं से हर रोज़ सँवरी , जाये मेरी ज़िन्दगी..............####
- **********************************
- दिल के होठों से यूँ मुस्काये मेरी ज़िन्दगी ,
- ख़ुद ही साँसों से महक जाये मेरी ज़िन्दगी ..............####
- **********************************
- ज़िन्दगी में सबकी बस ऐसा ही नूर हो ,
- ख़ुशियाँ हों हर साँस में ऐसा सुरूर हो..............####
- **********************************
- तुझको तनहाइयों में सजाते रहे ,
- उम्र भर यूँ ही हम गुनगुनाते रहे..............####
- **********************************
- मेरे दिल की , मुझे धड़कन , इतना क्यूँ सताती है ,
- जिसे मैं , भूलना चाहूँ , क्यूँ अक्सर याद आती है..............####
- **********************************
- तू ख़्वाबों से तसव्वुर में , आ के मुझ पे छाई है ,
- ख़ुदा की कैसी क़ुदरत है , क्या सूरत बनाई है..............####
- **********************************
- कैसे कह दूँ कि , दुनिया बड़ी हरजाई है ,
- जबकि पहलू में तेरे , मैंने ख़ुशी पाई है..............####
- **********************************
- दुनिया में ये आशिक़ दिल को , समझाने किधर जाये ,
- इधर जाये उधर जाये , या फिर यूँ ही मर जाये..............####
- **********************************
- मेरे मालिक तू मुझको , दुआओं का करम दे दे ,
- ग़रीबों के लिये दिल में , तू मेरे रहम दे दे..............####
- ******************************
- जब भी , दिल की ज़ुबान , सुनते हैं ,
- ख़्वाब फिर , कुछ नये से , बुनते हैं..............####
- **********************************
- मेरी दुनिया के मालिक तूने , दुनिया क्या बनाई है ,
- कहीं पर ग़म के मेले हैं , कहीं बजती शहनाई है..............####
- **********************************
- ख़ुशबू आई है , हवाओं में , बहारों की तरह ,
- जब से पाया तुझे , ख़्वाब में , यारों की तरह..............####
- **********************************
- तेरे पहलू में , ज़माने की , ख़ुशी मिलती है ,
- वक़्त बीता है , मगर प्यास , ये ना ढलती है..............####
- **********************************
- छुपाई जो हथेली में सूरत , उसने बातों में ,
- छिपाया हो जैसे बादलों ने , चाँद रातों में..............####
- **********************************
- एक सच का फ़ासला है , तेरे मेरे दरमियाँ ,
- झूठ का बिखरा सिला है , तेरे मेरे दरमियाँ..............####
- **********************************
- ज़िन्दगी जीने का बस , ऐसा तरीक़ा चाहिये ,
- हमें दूसरों से प्यार हो , ऐसा सलीक़ा चाहिये..............####
- **********************************
- मेरी ख़्वाहिशों की बात , बस इक आस होती है ,
- मगर वो मुस्कुरायें तो , बात इक ख़ास होती है ..............####
- **********************************
- तेरे आने का इन्तज़ार किया ,
- तुझसे ज़्यादा है तुझे प्यार किया..............####
- **********************************
- उनसे कह दो कि वो , सपनों में , आया ना करें ,
- जो कभी आयें तो , सुबह तलक , जाया ना करें..............####
- जो कभी उनके , तसव्वुर में मैं , डूबा हूँ अगर ,
- तो कभी भूल से , मुझको वो , जगाया ना करें..............####
- मेरी आँखों में जब , दिख जाती है , सूरत उनकी ,
- तो वो आईने को , ख़ुद को यूँ , दिखाया ना करें..............####
- ख़ुशबू का उनकी , अहसास हो , होठों से कभी,
- तो वो होठों से मेरे , होठों को , हटाया ना करें..............####
- जब सिमट जाते हैं , मेरी बाहों में , मेरे वो हुज़ूर ,
- तो वो चेहरे को , यूँ ज़ुल्फ़ों से , छुपाया ना करें..............####
- **********************************
- उनसे कह दो यूँ , सपनों में वो , आया ना करें ,
- जो कभी आयें तो , सुबह तलक , जाया ना करें..............####
- **********************************
- मेरी तनहाई , दिल से जुदा , हो गयी है ,
- ये नज़र , चाँदनी पे फ़िदा , हो गयी है..............####
- **********************************
- बहुत मासूम दिल है ये , मगर क़िस्मत निराली है ,
- बहुत सी भीड़ है दिखती , मगर दिल फिर भी ख़ाली है..............####
- **********************************
- कह के ख़ुशबू को , तेरी याद , बुलाई हमने ,
- तंज सुनके भी , ना फ़रियाद , भुलाई हमने..............####
- **********************************
- भाई दूज का टीका मैं , हमेशा ही निभाऊँगा ,
- बहन की उम्मीदों को , हमेशा ही सजाऊँगा ,
- रेशम के कच्चे धागे से , बँधा है रिश्ता हमारा ,
- इस धागे की मासूमियत , हमेशा ही बचाऊँगा..............####
- **********************************
hindi shayari,Love Shayari images,Sad Shayari wallpapers,Romantic Shayari,English Love Shayari & Hindi Love Shayari,happy new year 2017 images sms,Romantic Love Sms & Love Sms,Latest Jokes & Funny Jokes,Birthday Shayari For Lover,friendship shayari,Love Shayari In Two Lines,Latest Collection,Trending Shayari,Famous whatsapp status
Intezar SMS in Hindi
Subscribe to:
Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment