मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए....!!!
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए....!!!
$$$$ शुभ रात्रि $$$$
हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता....!!!
जो चाँद रौशन करता है रात भर सब को,
किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता....!!!
$$$$ शुभ रात्रि $$$$
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए,
सो जाओ मीठे ख़्वाबों में आप.......!!!
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए....!!!
$$$$ शुभ रात्रि $$$$
मीठी-मीठी यादों को दिल में सजा लेना,
साथ गुजारे पल को पलकों में बसा लेना....!!!
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो,
मुस्कुरा के मुझे अपने सपनों में बुला लेना....!!!
।$$$$ शुभ-रात्रि $$$$
चाँद ने चाँदनी बिखेरी है,
तारों ने आसमान को सजाया है....!!!
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है....!!!
$$$$ शुभ रात्रि $$$$
शुभ रात्रि 2017,शुभ रात्रि सुविचार 2017,शुभ रात्री संदेश 2017,शुभ रात्रि कविता 2017,शुभ रात्रि चित्र 2017,शुभ रात्री शायरी 2017,शुभ रात्रि संदेश मराठी 2017,शुभ रात्रि सुविचार मराठी 2017,शुभ रात्री images 2017.






No comments:
Post a Comment