कैसे मैं कहीं महसूस करूँ अपने इस वजूद को ,
मुश्किल से सम्हलता है और पल में बिखर जाता है ...........####
***************************
Kaise main kahin mehsoos karun apne is wajood ko
Mushkil se samhlata hai aur pal mein bikhar jata hai...........####
***************************
तेरी बात में कोई बात है
बस यूँ ही नहीं ये बात है
ऐसे बसी है तू दिल में मेरे
जैसे बादलों में बरसात है...........####
क्या तुझको भी आती है कभी
उन यादों की कोई याद है
जिन्हें छोड़ा था मेरे पास तब
जब सोचा था मरना साथ है...........####
क्यूँ आँखों में तेरी थी नहीं
जो बातों में तेरी बात है
मैं बातों में ही उलझा रहा
था सोचा बात ही जज़्बात है...........####
क्यूँ आज तक रोता हूँ मैं
ज़िक्र- ए- उल्फत दिन रात है
क्यूँ मन में ये बसता नहीं
कि दर्द ही तेरी सौगात है ...........####
***************************
Teri baat mein koi baat hai
Bas Yun hi nahin ye baat hai
Aise basi hai tu dil mein mere
Jaise baadalon mein barsat hai...........####
Kya tujhko bhi aati hai kabhi
Un yaadon ki koi yaad hai
Jinhe chhoda tha mere paas tab
Jab socha tha marna saath hai...........####
Kyun ankhon mein teri thi nahin
Jo baaton mein teri baat hai
Main baaton mein hi uljha raha
Tha Socha baat hi zazbaat hai...........####
Kyun aaj tak rota hun main
Zikr – e – ulfat din raat hai
Kyun man mein ye basta nahi
Ki dard hi teri saugat hai...........####
***************************
जब भी कोई मंज़िल या कोई मुक़ाम आया ,
ज़ुबान पर मेरी बस तेरा ही इक नाम आया...........####
***************************
इश्क़ की नाकामियों पर , दिल मेरा क्यूँ रोता है ,
चाह के चंदा को सूरज , बिन मिले ही तो सोता है...........####
***************************
परछाँईयाँ पलकों में धुँधली हुई ,
कनखियों का मुस्कुराना ना रहा ...........####
***************************
बेरूखियों से लफ़्ज भी गूँगे हुए ,
और वो दिलकश तराना ना रहा ...........####
***************************
सोचा बरसों भीगें इन बारिशों में ,
आज पर मौसम सुहाना ना रहा !
***************************
ज़िन्दगी को वो फ़साना ना रहा ,
दिल भी अब ये दीवाना ना रहा...........####
***************************
मय का मंज़र हो , और जाम हो , लबों पे मेरे ,
और जी पीने से , मुकर जाये , तो क़रार आये...........####
***************************
दिल धड़कता है , तेरी याद में , हर लम्हा मेरा ,
उम्र भर यूँ ही , गुज़र जाये , तो क़रार आये !
***************************
रातें महकी हो , चाँदनी में यहाँ , बरसों तो क्या ,
कभी दिन में भी , सुरूर आये , तो क़रार आये...........####
***************************
ये उम्र लम्हों में सिमट जाये तो क़रार आये ,
बात बिगड़ी भी सँवर जाये तो क़रार आये...........####
****************************
कोई कहता हमें , पागल तो , दीवाना भी कोई ,
किया दुनिया का , यूँ हँसना भी , गँवारा हमने...........####
***************************
जब भी यादों ने , ख़्वाबों से , जगाया हमको ,
ले के होठों पे , हँसी तुमको , पुकारा हमने ...........####
***************************
बस इक लम्हा , तेरी ख़ुशबू का , गुज़ारा हमने ,
ज़िन्दगी भर उसे , फिर दिल में , संवारा हमने...........####
***************************
आज दुनिया ने करी मेरी तरफ़दारी है ,
रात मुश्किल कभी मैंने भी गुज़ारी है...........####
***************************
ठहरा नहीं है कोई यहाँ , मेरी यादों के सिवा ,
तमन्ना है चलूँ इक बार , वक़्त से आगे कभी ...........####
***************************
धूप से दिल की , सूखा था इक , ओस का फूल ,
रखी किताबों में , सूखी पंखुड़ी , याद ना दिला ...........####
***************************
अब हुआ जाके यक़ीं , आईने को , नीयत पे मेरी ,
अक्स जब उसको , आँखों में , तुम्हारा ना मिला ...........####
***************************
चाँदनी रात भर , शोलों सी , जलाती थी बदन ,
भूला हूँ ख़्वाब जो , उस रात , हमारा ना खिला ...........####
***************************
ना शिकायत है कोई , ना ही है कोई अब गिला ,
ये तो क़िस्मत थी हमारी , जिसे चाहा ना मिला...........####
***************************
जो भी चाहूँ मैं ज़रा , हो रहा है सब यहाँ ,
ख़्वाब सारे यूँ ही सच , बनाये मेरी ज़िन्दगी ...........####
***************************
एक शमा जली इश्क की और आ गये सारे परवाने ,
जल चुके कई बार फिर भी लौ पे छा गये दीवाने...........####
***************************
Ek shama jali ishq ki aur aa gaye saare parwaane,
Jal chuke kai baar phir bhi lau pe chhaa gaye deewane...........####
***************************
कहते हो हमसे आके तुम , ले जाओ अपनी यादें ;
एक नयी याद चुराने का , अच्छा है ये बहाना ...........####
***************************
Kahte ho hamse aake tum , le jaao apni yaaden ;
Ek nayi yaad churaane ka , achchha hai ye bahana...........####
***************************
इश्क़ का नहीं रिवाज कि कुछ देने में कोई सोचे ,
सोच के देते तो कभी ख़ुद को ना यूँ दिया होता...........####
***************************
Ishq ka nahin riwaaj ki kuchh dene mein koi soche ,
Soch ke dete to kabhi khud ko na yun diya hota...........####
***************************
यादों को उनकी रखा है हमने संभाल कर ,
ना जाने कब उन्हें वो हमसे मांगने लगें...........####
***************************
Yaadon ko unki rakha hai hamne sambhal kar ,
Na jaane kab unhe wo hamse maangne lagen...........####
***************************
हमने तो सुना था कि ख़ुद को खूब जानते हैं वो ,
पर ख़ुद से आज मिलते ही वो ख़ुद से बदल गए...........####
***************************
Hamne to suna tha ki khud ko khoob jaante hain wo ,
Par khud se aaj milte hi wo khud se badal gaye...........####
***************************
आज इस ग़ुरूर में ,
सबको ही यूँ भूला हूँ मैं ,
कल टूटते ही इसके मैं ,
खुद को ही भूला पाऊंगा...........####
ज़िन्दगी की बात है ,
कोई रवानी तो नहीं ,
कल ज़िन्दगी के बाद फिर ,
मुंह किसको मैं दिखलाऊंगा...........####
वो पास हैं या दूर हैं ,
ये तो कहानी है सभी ,
सच जानकर इस बात का ,
अब कैसे मैं झुठलाऊंगा...........####
आँखों में हैं होठों पे हैं ,
सपनों में भी आप हैं ,
अब जागकर मैं क्या करूँ ,
खुद को मैं क्यूँ यूँ जगाऊंगा...........####
जब हाथ हो हाथों में बस ,
और दिल भी दिल के पास हो ,
तब चूम कर उन होठों को ,
मैं क्यूँ ना यूँ इतराऊंगा...........####
जीना तो है उन बाहों में ,
जीना तो है उन आँखों में ,
ग़र जीना ना हो तेरे संग ,
तो कैसे मैं जी पाऊंगा...........####
तुम ना मिले तो है नहीं ,
जो तुम मिले जन्नत यहीं ,
ग़र मिल गए जो तुम मुझे ,
फिर मैं सदा मुसकाऊंगा...........####
***************************
करता है तू इनायत सब पे ,
पर कहता नहीं कभी भी ,
फिर ये बन्दे तेरे जहाँ के ,
अपने किये को गाते क्यूँ हैं ...........####
तू करता है ये मेहरबानियाँ ,
वो समझते हैं उनका हक है ,
पर छोटी अपनी मेहरबानी को ,
दूजे पे यूँ जताते क्यूँ हैं...........####
कहते हैं वो ये पाया उन्होंने ,
दुनिया को ये बताते क्यूँ हैं ,
अंजाम है दुआओं का सबकी ,
ये कहने में शर्माते क्यूँ हैं ...........####
जो पाया है वो भी है तेरा ,
दुनिया है दो दिनों का बसेरा ,
दिल में ये जानते हैं सभी फिर ,
इस बात को झुठलाते क्यूँ हैं...........####
***************************
Karta hai tu inayat sabpe ,
Par kahta nahin kabhi bhi ,
Phir ye bande tere jahan ke ,
Apne kiye ko gate kyun hain...........####
Tu karta hai ye meharbaaniyan ,
Wo samjhate hain unka haq hai ,
Par chhoti apni meharbaani ko ,
Duje pe yun jataate kyun hain...........####
Kahte hain wo ye paya unhone ,
Duniya ko ye batate kyun hain ,
Anzaam hai ye duaon ka sabki ,
Ye Kahne mein sharmaate kyun hain ...........####
Ja paya hai wo bhi hai tera ,
Duniya hai do dinon ka basera ,
Dil mein ye jaante hain sabhi phir ,
Is baat ko jhuthlaate kyun hain...........####
***************************
ना चाहूँ मेरे जाने के बाद , कोई मुझे याद करे ,
ना बातों में मेरी कोई , वक़्त अपना बरबाद करे ,
फिर भी चाहे कोई देना मुझे , मेरे जीने का सिला ,
तो दोस्तों से अपने वो बस , मुस्कुरा के बात करे...........####
***************************
Na chahoon mere jane ke baad ,
koi mujhe yaad kare ,
Na baaton mein meri koi ,
waqt apna barbaad kare ,
Phir bhi chaahe koi dena mujhe,
mere jeene ka silah ,
To doston se apane wo bas ,
muskura ke baat kare...........####
***************************
No comments:
Post a Comment